भारत में कोरोना से घटा अखबारों का विस्तार, जल्द ही डिजिटल के पाठक होंगे 28 करोड़ के पार

कोरोना का यह संकट भले ही समाचार पत्रों के वितरण के लिए बड़ा संकट साबित हुआ है, लेकिन डिजिटल मीडिया के लिए संभावनाओं के द्वार भी खोलता दिख रहा है। सस्ते डेटा के बाद अब कोरोना के इस संकट के चलते तमाम समाचार पत्र भी पाठकों की पीडीएफ कॉपी ईमेल कर रहे हैं। इसके अलावा न्यूज वेबसाइट्स के पाठकों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है। KPMG की एक स्टडी के मुताबिक देश में 2021 तक ऑनलाइन समाचार पढ़ने वाले लोगों की संख्या 28 करोड़ के पार हो जाएगी।

यही नहीं यह भारतीय भाषाओं में ऑनलाइन समाचार पढ़ने वाले लोगों की संख्या इंग्लिश में न्यूज पढ़ने वालों से कहीं आगे होगी। 2021 में 28 करोड़ यूजर्स में से सिर्फ 8.5 करोड़ लोग ही ऐसे होंगे, जो अंग्रेजी के पाठक होंगे। इनके अलावा अन्य सभी हिंदी समेत अन्य 8 भारतीय भाषाओं के रीडर होंगे। ये वे भाषाएं हैं, जिन्हें गूगल सर्च इंजन में शामिल किया गया है। जैस- हिंदी, बंगाली, तेलुगु, तमिल, मराठी, गुजराती, कन्नड़ एवं मलयालम।

Comments

Please Login to Submit Your Comment