पिछले लम्बे समय से युद्ध में उलझे रूस और युक्रेन पर दुनिया के अन्य सभी देशों की तुलना में सबसे अधिक साइबर हमले हुए हैं। दुनिया भर के साइबर अपराध विशेषज्ञों की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा साइबर हमले रूस में हुए। इसके बाद यूक्रेन का नंबर आता है। इस रिपोर्ट के आकलनों के आधार पर यह आशंका उभरकर सामने आई है कि युद्धरत दोनों देश और उनके सहयोगियों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ साइबर हमलों को अंजाम देकर हाईब्रिड वॉरफेयर को अंजाम दिया जा रहा है।
इस सूची में भारत 10वें स्थान पर है। भारत में साइबर क्राइम के मामलों में हर साल इजाफा हो रहा है। इस रिपोर्ट में रैंसमवेयर, क्रेडिट कार्ड चोरी सहित साइबर अपराध की विभिन्न श्रेणियों के अनुसार लगभग 100 देशों को रैंकिंग दी गई है। इस सूची में तीसरे स्थान पर चीन है। इसके बाद अमेरिका, नाइजीरिया और रोमानिया हैं। पीएलओएस वन जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार, उत्तर कोरिया सातवें, ब्रिटेन आठवें और ब्राजील नौवें स्थान पर है।
साइबर अपराध की जिन प्रमुख श्रेणियों की पहचान की गई है उनमें रैन्समवेयर सहित जबरन वसूली, हैकिंग, क्रेडिट कार्ड सहित डाटा की चोरी, अग्रिम शुल्क धोखाधड़ी, मनी लांड्रिंग शामिल हैं। लोगों को पहले भुगतान (एडवांस) के लिए कहकर सबसे अधिक ठगी की जाती है।
ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अध्ययन के सह-लेखक मिरांडा ब्रूस ने कहा, अब हमें साइबर अपराध के भूगोल की गहरी समझ है। ब्रूस ने कहा कि गहन तीन साल लंबा शोध साइबर आपराधिक अपराधियों के आसपास गुमनामी के पर्दे को हटाने में मदद करेगा और हमें उम्मीद है कि यह लाभ संचालित साइबर अपराध के बढ़ते खतरे के खिलाफ लड़ाई में मदद करेगा।
Comments
Please Login to Submit Your Comment